लंदन में हाल ही में एक शोध में हुए अध्यन में ये दावा किया गया है कि प्रकृति के नजदीक रहने से हमारी सेहत पर सकारात्मक असर होता है। यह अध्ययन इस बात का सबूत देता है कि पेड़-पौधे और हरियाली व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर बेहतरीन प्रभाव डाल सकते हैं। अध्ययन में एक व्यक्ति के घर के चारों तरफ हरी-भरी जगह का क्षेत्रफल और जीवन संतुष्टि, अपनी अहमियत व खुशी की भावनाओं के बीच एक मजबूत और सकारात्मक संबंध देखने को मिला।
अध्ययन में दावा किया गया है कि हरियाली वाले क्षेत्र सेहत के लिए अच्छे हैं। न्यूकैसल, वारविक और शेफील्ड के विश्वविद्यालयों के शोधकतार्ओं ने लंदन के 25,000 से ज्यादा लोगों की जिंदगी की गुणवत्ता का आकलन किया। इसमें उन्होंने पाया कि किसी व्यक्ति को स्वस्थ रखने में नौकरी और आय से ज्यादा हरे-भरे क्षेत्र का अहम योगदान है। वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने यह साबित किया है कि हरे-भरे क्षेत्र स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं। यह अध्ययन जर्नल अप्लाइड जियोग्राफी में प्रकाशित हुआ है।