भ्रमों से दूर रहें, वैक्सीन सुरक्षित है: शीशपाल सैर

0
355
Villagers doing vaccination in the camp
Villagers doing vaccination in the camp

कैथल। (मनोज वर्मा) आज बुधवार को हल्का गुहला के गांव माजरी के राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरी में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के काउंसलर एवं शिक्षक गुरदीप सिंह व शीशपाल सैर ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान 46 युवकों ने टीकाकरण करवाया। शीशपाल सैर ने ग्रामीणों से कहा कि सब लोग भ्रमों से दूर रहे ,वैक्सीन सुरक्षित है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। गुरदीप सिंह उरलाना ने महिलाओं को बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसी द्वारा ही हम तीसरी लहर से लड़ सकते हैं। इसलिए हम सबको टीकाकरण करवाना चाहिए। इस महामारी के समय यदि आपको खांसी ,बुखार के लक्षण व सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो ,तुरंत आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए । इस अवसर पर ए.एन.एम सुनीता रानी ,डॉ मेजर सिंह खरकां,आशावर्कर संतोष आदि मौजूद रहे ।