आज समाज डिजिटल, शिमला:
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण आयोग के गठन का मामला सरकार के एक्टिव कंसीडरेशन में है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण वर्ग से जुड़े सदस्यों को संयम रखना चाहिए और ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो गलत हो। यह संवेदनशील मामला है और इसमें संयम बरतना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कि स्वर्ण वर्ग के सदस्य उनसे भी दो बार मिले हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये लोग उन्हें मिले, उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में दो ही राज्य हैं, जहां इस आयोग का गठन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आग्रह किया कि वे आंदोलन न करें और कहा कि उनकी बात सरकार के पास आ गई है। यह संवेदनशील विषय है। जहां तक उन्हें अपनी बात रखने की बात है, उनसे बात हो गई है और यह मामला सरकार के एक्टिव कंसीडरेशन में है। उन्होंने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश के स्वर्ण आयोग को स्टडी कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीतिक तलाश भी होती है, लेकिन बात मुद्दों को सुलझाने की होनी चाहिए। सीएम कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने प्वाइंट आफ आॅर्डर के तहत मंगलवार को सदन में स्वर्ण आयोग के गठन के मामले में बातचीत रख रहे थे।