Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: भगत सिंह फाउंडेशन जो लगातार शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के बताए मार्गों पर चलते हुए दिन-रात लोगों की मदद कर रहा है। जिस प्रकार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु ने देश को आजाद करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। इस प्रकार यह योद्धा भी दिन-रात एक दूसरों की मदद कर रहे हैं। चाहे किसी गरीब का इलाज करवाना हो, चाहे किसी को शिक्षा के लिए किताबें कॉपियां उपलब्ध करवानी हो या रक्तदान कैंप लगाकर रोड एक्सीडेंट में घायल हुए या गर्भवती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता को पूरा करवाना हो, हमेशा उनके टीम तैयार रहती है।

ताकि आने वाली पीढ़ी को भी इन तीनों योद्धाओं के बारे में पूरी जानकारी हो

भगत सिंह फाउंडेशन की पिछले काफी समय से मांग थी कि शहर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के नाम पर एक चौक होना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी इन तीनों योद्धाओं के बारे में पूरी जानकारी हो। भगत सिंह फाउंडेशन के प्रधान अविनाश मलिक ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा की गई मांग को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने असंध रोड के रामलाल चौक पर शहरी विधायक प्रमोद विज के प्रयास से लगभग 8 लाख की लागत से तीनों शहीदों की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता, उनके कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। प्रत्येक शहर में शहीदों के नाम पर चौक, पार्क, धर्मशाला जरूर होनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी इन शहीदों को याद रख सके।