Statue of Dr. Bhimrao Ambedkar
अंबेडकर जयंती पर होगा शिलान्यास, चैक का नाम भी होगा बाबा साहेब के नाम
प्रतिमा स्थापित करने की लम्बे समय से चली आ रही थी लोगों की मांग
आज समाज डिजिटल, धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला में संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की बड़ी प्रतिमा स्थापित होगी। इतना ही नहीं माननीय जिला कोर्ट के सामने चैक का नाम भी बाबा साहेब के नाम पर रखा जाएगा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को प्रतिमा का शिलान्यास होगा, जबकि निर्धारित दो माह के अंदर प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी।
इस संबधित बैठक सोमवार को विधायक विशाल नैहरिया की मौजूदगी में हुई। बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को धर्मशाला में भव्य समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया। साथ ही बैठक में धर्मशाला में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया गया। साथ ही चैक का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने का भी फैसला लिया गया।
Statue of Dr. Bhimrao Ambedkar
इस मौके पर गुरु रविदास सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चन्द भाटिया, राज्य सचिव शरद चन्द्र, उपाध्यक्ष मेहता राम, राज्य मीडिया प्रभारी राजकुमार विद्यार्थी, धर्मशाला ब्लॉक मुख्य संयोजक तिलक राज, गुरु रविदास सभा योल प्रधान रमेश चंद, धर्मशाला समिति प्रधान मिलखी राम सहित बाल्मीकि सभा जिला अध्यक्ष राजकुमार कालरा, धर्मशाला प्रधान प्रवीण, वरिष्ठ उपप्रधान विकास लहली, सचिव श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, अनुज कुमार सहित रमेश बाली, महिंदर, विजय कुमार, पीएन चटवाल, मीनाक्षी, मोहिंदर पाल, रमेश बटवाल, विकास, साजन, संजीव कुमार, राजकुमार, राजपाल, कमला सरोच, रत्न चन्द, किशोरी लाल, सन्नी, विक्रम कागरा, मनुज, प्रकाश भाटिया और राम लाल चैधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook