Static Surveillance Team: एआरओ एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्टेटिक सर्विलांस टीम का किया औचक निरीक्षण

0
88
स्टेटिक सर्विलांस टीम के साथ निरीक्षण पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह।
स्टेटिक सर्विलांस टीम के साथ निरीक्षण पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह।
  • नाकों पर 24 घंटे की जा रही कड़ी निगरानी

Aaj Samaj (आज समाज),Static Surveillance Team,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नारनौल विधानसभा क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज जिला के विभिन्न नाकों पर जाकर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही जांच का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने फैजाबाद चौकी तथा सिंघाना रोड़ पर लगी एसएसटी टीम के इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

एसडीएम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार लोकसभा आम चुनाव के दौरान अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या बड़ी मात्रा में नकदी, हथियारों तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में पुलिसकर्मी भी मौजूद है। 24 घंटे सभी नाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये टीमें प्रमुख मुख्य सड़कों, जिले और राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाए हुए हैं। उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि वह चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार कार्य करें। हर रोज अपनी दैनिक गतिविधि रिपोर्ट समय पर भेजें।

उन्होंने कहा कि नाकों पर प्रत्येक वाहन की गहनता के साथ जांच की जाए। यह टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे। साथ ही हर कार्य की वीडियो ग्राफी भी करवाई जाए।

Connect With Us : Twitter Facebook