Statement of Vijay Lakshmi

मेगा विधिक साक्षरता शिविर ग्राम पंचायत क्लूण्ड में किया गया आयोजित
आज समाज डिजिटल, पालमपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला द्वारा ग्राम पंचायत क्लूण्ड में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता विजय लक्ष्मी सचिव सीनियर सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला ने की।

उन्होंने पंचायत में लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है। उन्होंने मध्यस्था लोक अदालत पीड़ित प्रतिकर स्कीम, प्रीलिटिगेशन मध्यस्था नालसा मोबाइल ऐप व महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 आदि के बारे में बताया तथा अपनी पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी साझा करने का आग्रह किया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की।

Statement of Vijay Lakshmi

इस विधिक शिविर में लोगों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 ड्रग व्यूज महिला एवं बाल संरक्षण अधिनियम मौलिक कर्तव्य बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान नरेन्द्र भट्ट ने मुख्यातिथि किया तथा हिमाचली टोपी व तस्वीर देकर सम्मनित किया। रूमा गुलेरिया लीगल प्रबोसन अधिकारी ने वाल सरक्षंण, साइबर क्राइम व पोस्को एक्ट के विषय में जानकारी दी।
विमला वन स्टॉप सेंटर ने महिला सुरक्षा सुरक्षा मेडिकल, आपात सेवाएं, पुलिस, लीगल हेल्प और 2015 कानून व वन सटॉप सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेणु तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय पालमपुर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनुदान योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम योजना, अर्न्तजातीय योजना, दिव्यांग प्रोत्साहन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Statement of Vijay Lakshmi

अधिवक्ता बोबी मराठा धर्मशाला ने कन्या भ्रूण हत्या, योन उत्पीड़न, महिला सुरक्षा, महिला शिक्षा, महिला शिकायत समिति व 2005 घरेलू हिंसा एक्ट के विषय के वारे में जानकारी दी। अधिवक्ता जतिन्द्र राणा ने पोस्को एक्ट, एनडीपीस एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया।
इस शिविर में 400 के लगभग स्थानीय लोगो ने भाग लिया और कानून के विषय में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर संदीप कुमार अधिवक्ता, रितु वाला, पिलवी नरेंद्र कानका, रीना चैधरी विजय कुमार पूर्णिमा, आशा सीनियर असिस्टेंट, संजीव कुमार सुखविंदर सिंह, शालिनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

Statement of Vijay Lakshmi

Read Also : Surajkund Crafts Mela सूरजकुंड शिल्प मेले में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित स्टॉल का थीम है ‘बालिका’

Connect With Us : Twitter Facebook