Statement Of Trilochan singh सरकार रेहडी फड़ी वालों को नहीं हटाए : त्रिलोचन सिंह

0
437
Statement Of Trilochan singh

Statement Of Trilochan singh सरकार रेहडी फड़ी वालों को नहीं हटाए : त्रिलोचन सिंह

प्रवीण वालिया, करनाल :

Statement Of Trilochan singh : कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने प्रशसन और पुलिस द्वारा कर्ण मार्कीट में रेहडी वालों तथा तिपहिया वाहनों को परेशान करने की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त को पत्र लिख कर तिपहिया वाहनों आटो ई रिक्शा चलाने वालों के साथ रेहड़ी और फड़ी लगाने वालों की एक स्थान दिलाने की मांग की हैं। (Statement Of Trilochan singh) साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी वैकल्पिक व्यवसथा नहीं हो जाती तब तक उन्हें पुराने स्थान से नहीं हटाया जाए। उन्होंने डीसी अनीश यादव को लिखे पत्र में कहा है कि कर्ण मार्कीट के साथ अन्य स्थानों पर रेहड़ी और फड़ी लगाने की संख्या सैकड़ों में हैं। उनके साथ उनके परिजन जुड़े हुए हैं। 

पिछले तीन साल से इनका परिवार कोरोना की मार सह रहा है । उसके बाद फिर से हालात ठीक हो रहे हैं। इन्हें हटाना उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि इन लोगों को पुलिस और नगर निगम वाले परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि इनको एक स्थान दिया जाए। जब तक स्थान नहीं मिलता तब तक उन्हें परेशान नहीं किया जाए। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने डीसी को लिखा कि शहर में आटो ई रिक् शा चलाने वालों को पुलिस परेशान कर रही है । उन्हें प्रताडित किया जाता है । उन्होंने डीसी से मांग की कि इनके लिए अलग से पार्किंग बनाई जाए। इसके अलावा इनको प्रताडित नहीं किया जाए। यदि प्रशासन ने अपनी मनमानी पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Also Read : 1220 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त सहित दो तस्कर काबू

Connect With Us : TwitterFacebook