Statement Of Sirsa Lok Sabha MP Sunita Duggal महिलाएं नहीं है किसी से कम : सुनीता दुग्गल

0
599
Statement Of Sirsa Lok Sabha MP Sunita Duggal

Statement Of Sirsa Lok Sabha MP Sunita Duggal

इशिका ठाकुर, करनाल
करनाल के मंगलसेन ऑडिटोरियम में पत्रकारों से बात करते हुए सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसको लेकर सरकार ने अलग से हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यूक्रेन में रह रहे लोगों के परिजनों को उनकी सही जानकारी मिल सके। सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि शीघ्र से शीघ्र यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सुरक्षित उन्हें वापिस घर लाया जाए

Statement Of Sirsa Lok Sabha MP Sunita Duggal

हरियाणा के आने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों पर बात करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि अबकी बार चेयरमैन के चुनाव पार्टी के चुनाव निशान पर लड़े जाने की संभावना है चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा नीति तैयार की जा रही है
हरियाणा के आने वाले बजट पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि आने वाला बजट सभी के साथ विचार विमर्श करते हुए तैयार किया गया है और निश्चित तौर पर आने वाला बजट लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Statement Of Sirsa Lok Sabha MP Sunita Duggal

महिला दिवस पर बात करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं को खुद को किसी से कम नहीं समझना चाहिए। भारत सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है उसकी जानकारी देने के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज सरकार के साथ-साथ अनेक सामाजिक संस्थाएं भी लड़कियों के लिए स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगा रही हैं। आज समय बदल रहा है हमें भी अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए और महिलाओं को उनका हक देने के लिए आगे आना चाहिए।

Statement Of Sirsa Lok Sabha MP Sunita Duggal

Read Also : Celebrations of International Womens Day मंगल सैन ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook