Statement of Shyam Lal Punia

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज प्रशासनिक भवन में लगाए अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने कुल 35 शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने एक-एक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मामले निपटाए।
डीसी ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

Statement of Shyam Lal Punia

उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं को जोड़ दिया गया है। अब पीपीपी के माध्यम से ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिस योजना के लिए जो लाभार्थी पात्र है उसे जल्द से जल्द लाभ दिया जाए।

Statement of Shyam Lal Punia

इस मौके पर डीसी के समक्ष शहर वासियों ने जलभराव से संबंधित समस्या रखी। इस पर उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर में सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। दो सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है यह समस्या जल्द दूर हो जाएगी।
मालडा बास के नागरिकों ने उपायुक्त के समक्ष मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर उनके गांव का नाम मालडा सराय की बजाए मालडा कराने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि यह गलती कई दिनों से चल रही है।

Statement of Shyam Lal Punia

इसे दुरुस्त करवाया जाए। इस पर उन्होंने कृषि विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि मुख्यालय को पत्र लिखकर इसे ठीक कराया जाए। भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति महेंद्रगढ़ की जांच करवाने की मांग रखी।
इस मौके पर एसडीएम दिनेश, बीडीपीओ सतनाली नरेंद्र ढुल, नायब तहसीलदार नरेश कुमार, एसएमओ मोनू यादव, डीपीओ संगीता यादव, मत्सय अधिकारी सोमदत, एग्रीकल्चर विभाग से एसडीओ कुलदीप कुमार, अल्प बचत विभाग बिजेंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग से सहायक कृष्ण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, रोजगार विभाग से लिपिक मुकेश कुमार, सहायक रजिस्ट्रार विभाग से लिपिक सुमित यादव, डीसी रीडर राजेन्द्र सिंह, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Statement of Shyam Lal Punia

Read Also : Statement Of CM During Budget Session इन्हांसमैंट राशि को ठीक करवाया जाएगा : मनोहर लाल

Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook