Statement Of Prof. H. K. Chaudhary कृषि व बागवानी अपनाए, महामारी में अपनी श्रेष्ठता दिखाई इस क्षेत्र ने : प्रो. एच. के. चैधरी

0
477
Statement Of Prof. H. K. Chaudhary

Statement Of Prof. H. K. Chaudhary

नगरोटा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले कुलपति
धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र तथा मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन का दौरा भी किया
आज समाज डिजिटल, पालमपुर
चैधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो. एच. के. चैधरी ने बतौर मुख्यअतिथि उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में आयोजित समाज, पर्यावरण और सतत विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। प्रतिभागियों, विद्यार्थियों और स्टाफ को संबाधित करते हुए कुलपति ने हिमालय के पौधे और पशु आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिमालय शोधकर्ताओं को इस समृद्ध खजाने का उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है।

Statement Of Prof. H. K. Chaudhary

Statement Of Prof. H. K. Chaudhary

प्रोफेसर चैधरी ने प्रतिभागियों को ऊर्जा, पानी और अन्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और खेती करने की सलाह दी।
उन्होने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए बांस और अन्य पेड़ इस तरह से लगाए ताकि हम समाज और अपने परिवेश में सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने उन्हें कृषि, बागवानी और संबद्ध व्यवसायों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया, जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी योग्यता को साबित किया। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से नगरोटा बगवां के वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के लिए काम करने को कहा।

Statement Of Prof. H. K. Chaudhary

कुलपति ने छात्रों और कर्मचारियों को विष्वविद्यालय का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया और महाविद्यालय को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए सहायता का आश्वासन दिया। कुलपति ने इस दौरान महाविद्यालय प्रकाशनों का भी विमोचन किया। उन्होंने सम्मेलन आयोजित करने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डा. अशोक चैधरी की सराहना की। इससे पहले डा. अशोक चैधरी ने कुलपति का स्वागत व सम्मान किया।
कुलपति प्रोफेसर एच. के. चैधरी, ने इससे पूर्व विश्वविद्यालय के मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन, नगरोटा बगवां और धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र का भी दौरा किया। कुलपति ने वैज्ञानिकों से चल रही शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और प्रयोग क्षेत्र व प्रयोगशाला को भी देखा।

Statement Of Prof. H. K. Chaudhary

Read Also : Haryana Cadre Allotted To 6 Newly Selected IAS केंद्र सरकार द्वारा आईएएस का हरियाणा कैडर अलॉट

Connect With Us : Twitter Facebook