वार्ड की समस्याओं का मौके पर ही होगा निगम इंजीनियरों की उपस्थिति में समाधान : नरेश नरवाल Statement Of Naresh Narwal

नई पहल का पार्षदों ने किया स्वागत

0
749
Statement Of Naresh Narwal
Statement Of Naresh Narwal

प्रवीण वालिया, करनाल :

Statement Of Naresh Narwal : वार्ड पार्षदों की मांगों और समस्याओं को निगम इंजीनियरों की उपस्थिति में मौके पर ही समाधान करने को लेकर, निगम आयुक्त नरेश नरवाल द्वारा शुरू की गई नई पहल को पार्षदों ने स्वागत योग्य बताया है। इसे लेकर सोमवार को तीन वार्डों की निगम कार्यालय में द्वितीय बैठक की गई, जो काफी देर तक चली। बैठक में महापौर रेनू बाला गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त शंभू, डीएमसी अरूण कुमार, चीफ इंजीनियर से लेकर सभी कनिष्ठ इंजीनियर और वार्ड 1, 2 व 3 के आमंत्रित पार्षदों में से वार्ड-1 के पार्षद व उप महापौर एडवोकेट नवीन कुमार तथा वार्ड-3 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू लाठर मौजूद रहे।

तारबंदी करवाने की मांग की

मीटिंग में वार्ड 1 के पार्षद एवं डिप्टी मेयर नवीन कुमार ने उनके वार्ड में खाली पड़ी जमीन की निशानदेही करवाकर उनकी तारबंदी करवाने की मांग की। उन्होंने सभी रिवेन्यू रास्तों पक्का करने, एससी बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने, उचानी व बलड़ी में फिरनी के बाद गांव के अंदर की आबादी में वाटर सप्लाई देने, उचानी में आंगनवाडी बनवाने, झंझाडी, बलड़ी व मंगलपुर में सामुदायिक केन्द्र की मांग, नई कॉलोनियो में जलापूर्ति की लाईने, लाईटों की समस्याएं, वसंत विहार में चौक हो चुकी नालियों की सफाई, कैलाश गांव में शमशान घाट तथा उचानी गांव में ड्रेन से पानी निकासी की मांग की।

भविष्य में टैण्डर प्रक्रिया को ओर अधिक व्यवहारिक बनाएं

इस पर निगमायुक्त ने पार्षद को बताया कि सभी रिवेन्यू रास्तों को पक्का करवा दिया जाएगा। उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वार्ड में निशानदेही करवाकर तारबंदी करवाएं। इस वार्ड सहित सभी वार्डों में खाली जमीन के नजरिए नक्शे बनवाएं। उन्होंने एम.सी को बताया कि नगर निगम की जमीन में फैंसिंग करवाने का टैण्डर हो गया है। उन्होंने एक्सईएन सतीश शर्मा को निर्देश दिए कि अमरूत के तहत रिस्टोरेशन के सभी कार्य पूरे करवाएं।

एजेंसी से बात करके उचानी व बलड़ी में फिरनी की तर्ज पर गांव के अंदर वाटर सप्लाई के काम करवाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में टैण्डर प्रक्रिया को ओर अधिक व्यवहारिक बनाएं, जिसमें ठेकेदार समय पर काम शुरू करने और खत्म करने का पाबंद होना चाहिए, यह भी कंडीशन हो कि समय पर काम नहीं तो, उसे दूसरी एजेंसी को दे दिया जाएगा, एक्सटेंशन नहीं मिलेगी और न ही फाईल पुटअप होगी।

मानसून से पहले सभी मुख्य नालों की सफाई करवा दी जाए

उन्होंने बताया कि झंझाडी, बलडी व मंगलपुर में सामुदायिक केन्द्र बना दिए जाएंगे। निगम इंजीनियरों को निर्देश दिए कि कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण का एक स्टैण्डर्ड डिजाईन तैयार कर लिया जाए। उन्होंने पार्षद से उनके वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की सूची मांगी और आश्वासन दिया कि सभी कार्य करवा दिए जाएंगे। नई कॉलोनियों में वाटर सप्लाई की लाईन डाले जाने को लेकर उन्होंने बताया कि लाईने डल चुकी है,

अब उपभोक्ताओं को बिल वितरित किए जाएंगे, इसके लिए एक एजेंसी काम करेगी, उसका टैण्डर खुलने जा रहा है। उन्होंने निगम इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वसंत विहार में जितनी भी नालियां चौक हैं, उनकी निकासी के लिए उन्हें मेन नालों में जोड दिया जाए। साथ में यह भी कहा कि आगामी मानसून से पहले सभी मुख्य नालों की सफाई करवा दी जाए। उन्होंने बताया कि जो कार्य मुकम्मल होने को हैं, उनके पेमेंट नहीं रोकी जाएगी।

अधिकारी को 7 दिन का समय दिया गया

मीटिंग में वार्ड-3 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू लाठर ने भी अपने वार्ड से सम्बंधित कुछ समस्याएं बताई। उन्होंने वार्डों में जन समस्याएं और विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा की गई नई पहल का स्वागत किया और कहा कि अब निगम अधिकारी पहले की अपेक्षा ज्यादा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई कॉलोनियों में मॉनिटरिंग के कारण कुछ काम रूक गए हैं, इस पर निगमायुक्त ने बताया कि कोई काम नहीं रूका है। ठेकेदार रनिंग पेमेंट ले सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी को 7 दिन का समय दिया गया है, इस अवधि में मॉनिटरिंग के चेयरमैन का काम मुकम्मल नहीं होता, तो सम्बंधित कार्य की पेमेंट स्वत: हो जाने के आदेश दिए गए हैं।

पार्षद प्रतिनिधि ने अपने वार्ड की गलियों में आईसी चैम्बर, 20 एमएलडी एसटीपी के काम में तेजी लाने, फूसगढ से एसटीपी को जाने वाले रास्ते को पक्का करने, वार्ड में मौजूद डेयरियों को पिंगली शिफ्ट करने, सीवर के मेन होल के लेवल ठीक करने, वार्ड में 2 अतिरिक्त टिप्परों की मांग, फूसगढ़ स्थित पार्क में हाई मास्ट लाईट लगाने, टिकडा कॉलोनी की एससी बस्ती में सीवरेज व गलियों की मांग, फूसगढ़ में शमशान घाट तक का रास्ता पूरा करने, गांव में खराब नलकूप की जगह नया नलकूप लगाने, एम्बेडकर भवन बनाने तथा गांव में जगह-जगह मौजूद कूड़े के ढेरो की सफाई करवाने की मांग की। उन्होंने फूसगढ़ में एक डिस्पैंसरी दिए जाने का भी अनुरोध किया।

डिस्पेंसरी को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत लिया जाएगा

इस पर निगमायुक्त ने पार्षद को बताया कि डिस्पेंसरी को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत लिया जाएगा। सभी पब्लिक प्लेसों पर कूड़े के ढेर को साफ करवा दिया जाएगा। जहां-जहां लाईटों की व्यवस्था खराब है, उसे ठीक करवा देंगे। वार्ड से सम्बंधित जितने भी विकास कार्य हैं, सभी युद्घ स्तर पर निपटाए जाएंगे। पानी सप्लाई के लिए नया नलकूप लगाया जाएगा। गडरिया और ब्राह्मण चौपाल की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब चौपालों की जगह सामुदायिक केन्द्र बनवाए जा रहे हैं।

उन्होंने फूसगढ़ पार्क में हाई मास्ट लाईट और सेक्टर-6 से फूसगढ़ को जाने वाली सड़क के प्रवेश पर भी हाई मास्ट लाईट लगवाने का आश्वासन दिया। वार्ड में सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए सेनीटेशन अधिकारी को 2 अतिरिक्त टिप्पर मुहैया करवाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने बताया कि फूसगढ़ से एसटीपी को जाने वाला रास्ता पक्का होगा, इसका काम जल्द शुरू होने जा रहा है।

Statement Of Naresh Narwal

Connect With Us : Twitter Facebook