Statement Of Manish Sisodia : सच हो रहा सपना
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
Statement Of Manish Sisodia आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान आज नवांशहर के खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित उन्हें शपथ दिलाएंगे। समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी। पुलिस व प्रशासन ने खटकड़ कलां में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। लगभग बीस हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं। एक निजी मैरिज पैलेस को पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है।
सच हो रहा सपना : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के नए मुख्यमत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए कहा, ईमानदार राजनीती और लोगो की सफलता के काम करने वाली सरकार देने का सपना लेकर अरविन्द केजीरवाल ने 10 साल पहले आदमी पार्टी की नींव रखी थी। आज पंजाब में भी वही सपना सच हो रहा है।
खटकड़ कलां में पहुंचना भी शुरू हो गए
उन्होंने बताया कि दूर के इलाकों में रहने वाले लोग खटकड़ कलां में पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि भीड़ के कारण सड़कों पर जाम रहेगा। ऐसे में राज्यपाल बनवारी लाल और भगवंत मान हेलीकॉप्टर के जरिये शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचेंगे। इसके लिए हेलीपैड बनाया गया है। साथ ही सड़क के रास्ते में पड़ने वाले टोल बूथ को फ्री रखने का आदेश दिया गया है।
चार लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
शपथ ग्रहण समारोह में लगभग चार लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। (Statement Of Manish Sisodia) पंडाल रंग-बिरंगी पट्टियों से सजाया गया है। कुर्सियों व जमीन पर चार लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 4 लोग समारोह में पहुंच सकते हैं। शौचालय आदि के पूरे इंतजाम किए गए हैं। बंगा सब डिवीजन एसडीएम-कम-निरीक्षक नवनीत कौर के अनुसार सौ एकड़ जमीन पर बीजी फसल काटने के बाद पंडाल बनाया गया है। किसानों को फसल काटने के बदले 40 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
सुरक्षा फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया
चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के लिए कमांडो भी तैनात हैं। डॉग स्क्वायड को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। खटकड़कलां में सुरक्षा फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। (Statement Of Manish Sisodia) नवांशहर के अलावा, जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, फिल्लौर और अमृतसर दमकल विभाग की गाड़ियां अमले के साथ तैनात हैं। कंट्रोल रूम पर पुलिस के आला अफसरों की गाड़ियां पार्क होंगी। वहां भी बैठने व सुरक्षा का पूरा प्रबंध है।
Also Read : भगवंत मान आज सीएम पद की शपथ लेने के साथ संभालेंगे पंजाब की कमान