Statement of Kuldeep Singh Rathore हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं की करवाएंगे जांच : कुलदीप सिंह राठौर

0
328
Statement of Kuldeep Singh Rathore

Statement of Kuldeep Singh Rathore

आज समाज डिजिटल, शिमला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नियमों को ताक पर रख कर नियुक्तियां हो रही है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं की जांच करवाई जाएगी। वे रविवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

Statement of Kuldeep Singh Rathore

कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न श्रेणी की भर्तियों में व्यापक तौर पर अनियमितताएं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस हिमाचल विश्वविद्यालय में हुई सभी प्रकार की अनियमितताओं की जांच करवाएगी।

Statement of Kuldeep Singh Rathore

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एनएसयूआई के छात्रों के निष्कासन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाह बना हुआ है और छात्र हितों को बुरी तरह कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि लोकतंत्र में निंदनीय है।

Statement of Kuldeep Singh Rathore

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सिकंदर कुमार को राज्य सभा के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल के जवाब में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी नई जिम्मेदारी के लिए उन्हे बधाई देती है। राठौर ने कहा कि उनकी सूचना के मुताबिक अभी भी पिछली तारीखों में आदेश पारित करके कांग्रेस विचारधारा से जुड़े शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक है और नियमों के खिलाफ है।

Statement of Kuldeep Singh Rathore