Statement of Kuldeep Bishnoi
आज समाज डिजिटल, हिसार
आदमपुर हलके के अंतर्गत आने वाले बीड़ हिसार की चार पंचायतों के पांचों गांवों पीरावालीं, ढंढूर, झिड़ी, डिग्गी ताल, बढ़वाली बस्ती के ग्रामीण मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन पांचों गांवों को हरियाणा सरकार ने 1955 में बसाया था। इन गांवों में सभी सरकारी सुविधा भी है और 2 हजार से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। 2015 में सरकार ने इनके मकानों को अवैध बताकर नोटिस थमा दिए थे। लंबे समय से ये ग्रामीण अपना आशियाना बचाने के लिए आंदोलनरत हैं। कई बार पत्र के माध्यम से और विधानसभा में मैं ये मांग उठा चुका हूँ।
Statement of Kuldeep Bishnoi
सरकार को जल्द स जल्द इन ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देना चाहिए। कई दशकों से रह रहे ग्रामीणों का आशियाना उजाडऩे का किसी को हक नहीं है। जब सरकार ने स्वयं इन गांवों में स्कूल से लेकर अन्य सरकारी सुविधाएं दे रखी हैं तो इन्हें स्थायी करने में भी कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। यह बात कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पांचों गांवों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि किसी भी कीमत पर उनके आशियाने नहीं छीने जाएँगे। वहीं अभियान के चौथे दिन कुलदीप बिश्नोई ने हलके के 14 गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही बिजली, पानी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।
Statement of Kuldeep Bishnoi
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर राज्य के अपने मुद्दे व राजनीतिक हालात अलग होते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा व उसके सहयोगी दल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट एवं मजबूत है। उन्होंने आदमपुरवासियों को कहा कि वे राज्य में 2005 वाला कांग्रेस का माहौल बनाने के लिए हरियाणा भर में जन जागरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
Statement of Kuldeep Bishnoi
27 मार्च को करनाल में विशाल जन जागरण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा व जजपा की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर हुंकार भरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से 2024 में आपकी सरकार बनाउंगा। एक बार फिर आप सबके के साथ की मुझे आवश्यकता पड़ेगी। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से लोग आज तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं। इस दौरान रणधीर पनिहार,जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, बलदेव खोखर, राजाराम खिचड़, सुभाष देहडू, जगदीश कड़वासरा, मानसिंह चेयरमैन, नरसी ज्याणी, ठाकरदत, सतेन्द्र भांभू, आदि उपस्थित थे।
Statement of Kuldeep Bishnoi
Read Also : Eco-Friendly And Safe Holi डीजीपी हरियाणा ने ‘इको-फ्रेंडली‘ व सेफ होली खेलने का किया आग्रह
Read Also : Bhagwant Mann Took Oath As Punjab CM सीना तान मुख्यमंत्री बने मान