Statement of Kanwarpal During Budget Session
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन को अवगत करवाया कि सोहना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तावडू में 922 विद्यार्थियों की क्षमता वाला राजकीय महाविद्यालय है जिसमें 247 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
यह जानकारी कंवरपाल ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी ।
Statement of Kanwarpal During Budget Session
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और नूह जिले में पहले से ही 15 राजकीय महाविद्यालय चलाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त 3 राज्य के सहायता प्राप्त राजकीय महाविद्यालय तथा 5 वित्त पोषित महाविद्यालय भी गुरुग्राम और नूंह जिले में चलाए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि तावडू से 0-21 किलोमीटर की दूरी पर चार राजकीय महाविद्यालय जिनमें राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी, राजकीय महाविद्यालय तावडू, राजकीय महाविद्यालय सिघरावली तथा राजकीय महाविद्यालय बिस्सर अकबरपुर शामिल हैं।
Statement of Kanwarpal During Budget Session
Read Also : Budget Session Update चंदेरी में खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है : संदीप सिंह
Read Also : Bhagwant Mann Oath Ceremony Live Photos यहां देखिए शपथ ग्रहण समारोह की सीधी तस्वीरें
Connect With Us : Twitter Facebook