Statement of Kamal Gupta During Budget Session
आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि सफीदों नगरपालिका में 35 करोड़ रुपये के घोटाले से संबंधित मामले की जांच उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), सफीदों द्वारा की जा रही है।
गुप्ता आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान एक विधायक द्वारा इस संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि जांच से संबंधित सभी अभिलेख/फाइलें नगर पालिका सफीदों द्वारा जांच अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई हैं, जिसकी समीक्षा जांच अधिकारी द्वारा की जा रही हैै । उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार, मौके पर निरीक्षण किये जायेंगे व नमूने लिए जायेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच अधिकारी द्वारा जांच को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Statement of Kamal Gupta During Budget Session
गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार में पंजीरी प्लांट में एक सामुदायिक केंद्र बनाने के संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक केंद्र का निर्माण नहीं हो रहा है क्योंकि भूमि की अनुपलब्धता के कारण इसे अव्यवहार्य घोषित किया जा चुका है।
जींद शहर की 35 कालोनियों के नियमितीकरण के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि छ: कालोनियों के नियमितीकरण के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है और शेष 29 कालोनियों के प्रस्ताव आने पर नियमितीकरण के लिए विचार किया जाएगा।
Statement of Kamal Gupta During Budget Session
Connect With Us : Twitter Facebook