Statement Of JP Dalal चीका मंडी के क्षेत्र का विकास करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं : जेपी दलाल

0
671
12 government animal dispensaries upgraded to animal hospitals
वित्त मंत्री जेपी दलाल।

Statement Of JP Dalal

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गुहला विधानसभा क्षेत्र में चीका मंडी के क्षेत्र का विकास करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। कृषि मंत्री आज का विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चीका में दो मंडी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त अनाज मंडी मौजूदा अनाज मंडी से 3 किलोमीटर की दूरी पर है तथा इसका निर्माण 41.45 एकड़ भूमि पर वर्ष 2011 में किया गया था।

Statement Of JP Dalal

मंडी में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जैसे कि 4 सार्वजनिक फड़, 9 व्यक्तिगत फड़, 4 शेड, अंदरूनी सड़के, सर्विस रोड,पीने के पानी के लिए कूलर, सुलभ शौचालय, पार्किंग और चारदीवारी इत्यादि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस मंडी में कुल 266 दुकानें हैं जिनमें से 44 बिक चुकी है तथा 222 बिक्री के लिए बाकी है। उन्होंने बताया कि इस मंडी से लगभग हर 10 किलोमीटर की दूरी पर खरीद सेंटर खुले हुए हैं।

Statement Of JP Dalal

Read Also : Statement Of Education Minister सरकार छह वर्ष से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध : शिक्षा मंत्री

Read Also : Statement Of Chief Minister Regarding Special Girdawari फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य मार्च में किया जाएगा : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook