Statement Of Jai Ram Thakur एफसीए मंजूरी सड़क निर्माण में सबसे बड़ी बाधा : जयराम ठाकुर

0
367
Chief Minister Jai Ram Thakur

Statement Of Jai Ram Thakur

आज समाज डिजिटल, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में एफसीए मंजूरी सड़क निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि एफसीए की मंजूरी समय पर नहीं मिलने के कारण सड़क परियोजनाओं के निर्माण में ज्यादा देर हो रही है। मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा लोकनिर्माण-सड़क, पुल व भवन निर्माण को लेकर लाए गए कटौती प्रस्तावों पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। विपक्ष ने अपने कटौती प्रस्तावों को वापस नहीं लिया। इस पर सदन ने इन प्रस्तावों को ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया।

Statement Of Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री ने कहा कि एफसीए की अड़चन के बावजूद मौजूदा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सबसे अधिक सड़कें बनी हैं। उन्होंने कहा कि बीते चार सालों के दौरान प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2733 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से मिली है। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार में लगभग 1100 करोड़ रुपए की इस योजना के तहत प्रदेश को मिले थे।

Statement Of Jai Ram Thakur

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया को तेज कर रही है, ताकि सड़क निर्माण में तेजी आ सके। उन्होंने विभाग को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार क्रैश बैरियर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां क्रैश बैरियर नहीं लग सकते, वहां पैराफिट लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान लोकनिर्माण विभाग के लिए सरकार ने 2083 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।

Statement Of Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जहां सड़क निर्माण को प्राथमिकता दे रही है, वहीं सड़कों की गुणवत्ता को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां सड़क पहुंचती है, वहां विकास स्वत ही पहुंच जाता है। इसलिए सरकार सड़कों को सबसे अधिक महत्व दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के पहुंचने से गांवों के विकास को बहुत गति मिली है।

इससे पूर्व, कटौती प्रस्तावों पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधायक राकेश सिंघा कहा कि ठियोग बाईपास के निर्माण को लेकर लोगों ने 30 अप्रैल तक की डेडलाइन दी है। उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी 133 सड़कों को वन टाइम क्लीयरेंस मिली हुई है, लेकिन निर्माण कार्य में कोई गति नहीं है।

विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि चार साल में सेंट्रल रोड फंड से 941 करोड़ की राशि आई है, जिसे केवल 24 डिवीजन में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि विकास को एक समान दृष्टि से देखना चाहिए।उन्होंने कहा कि एफसीए के पेच से कई सड़कों का निर्माण कार्य लटका हुआ है।

Statement Of Jai Ram Thakur

Read Also : Question Hour In Assembly हिमाचल में आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से कृषि को हर साल 500 करोड़ रुपए का नुकसान : वीरेंद्र कंवर

Connect With Us : Twitter Facebook