Statement of Jai Prakash Dalal
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य में खाद/यूरिया की कोई भारी कमी नहीं है और हरियाणा का किसान खुश है।
कृषि मंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
Statement of Jai Prakash Dalal
उन्होंने बताया कि वर्तमान रबी मौसम के दौरान 09-03-2022 तक किसानों को 10.80 लाख मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जा चुका है , जो कि पिछले वर्ष की खपत (10.51 लाख मीट्रिक टन यूरिया) से अधिक है । इसके अतिरिक्त 09-03-2022 तक की स्थिति अनुसार राज्य में 1.38 लाख मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक भी उपलब्ध है ।
कृषि मंत्री ने बताया कि रबी 2021-22 के लिए कुल 11.00 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता का अनुमान था । उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में उर्वरकों की आपूर्ति की लगातार निगरानी मुख्यालय तथा जिला स्तर पर की जा रही है ।
Statement of Jai Prakash Dalal
Read Also : Prem Prakash Gupta Honored With UAPM Fellowship प्रेम प्रकाश गुप्ता को यूएपीएम फेलोशिप से नवाजा
Read Also : Dr. M.K. Otani Visits Buddhist Stupa Chaneti डॉ. एम.के. ओतानी ने बौद्ध स्तूप चनेटी का दौरा किया
Connect With Us : Twitter Facebook