Statement Of Haryana Power Minister Ranjit Singh बिजली वितरण में 17वें स्थान से 5वें नम्बर पर आया हरियाणा

आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़

Statement Of Haryana Power Minister Ranjit Singh : हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली निगम द्वारा बड़े कारखानों, मॉल जैसे बड़े प्रतिष्ठानों पर प्रदेशभर में की गई छापेमारी के बाद लाइन लॉस कम हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहत्तर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली मंत्री रविवार को अम्बाला जिला के शहजादपुर में किसान मजूदर संगठन हरियाणा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

54 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन जारी

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन 3 साल पहले देशभर में बिजली वितरण करने में 15 वें और 17 वें स्थान पर थी लेकिन आज 5 वें नम्बर पर आ चुकी हैं। जून 2022 तक 54 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे तथा (Statement Of Haryana Power Minister Ranjit Singh) शेष ट्यूबवेल कनेक्शन अगले 6 महीने में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोलर पंप पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। किसान को केवल 25 प्रतिशत राशि ही देनी होगी।

वित वर्ष 2022-23 में 24 घण्टें बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का रोड मैप तैयार किया गया है। इसके पहले चरण में 50 हजार सोलर पंप सेट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 5569 गांवों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सम्भव हुई है। (Statement Of Haryana Power Minister Ranjit Singh) शेष गांवों में वित वर्ष 2022-23 में 24 घण्टें बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। बिजली उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली के बिल भरें और बिजली निगम का सहयोग करें। इस मौके पर किसान मजदूर संगठन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Also Read : हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध