Statement Of Haryana Mining Minister Moolchand Sharma एकमुश्त निपटान योजना के तहत 168 मामलों की जांच की जा चुकी : मूलचंद शर्मा

0
530

Statement Of Haryana Mining Minister Moolchand Sharma

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने खनन क्षेत्र को मुकदमेबाजी/विवादरहित सुनिश्चित करने के लिए विवादों का समाधान करने के लिए ‘एकमुश्त निपटान योजना (ओटीएस)’ तैयार की है। इसके तहत अब तक 168 मामलों की जांच की जा चुकी है और निपटान हेतु 15 मार्च 2022 तक तिथि निर्धारित की गई है।

Statement Of Haryana Mining Minister Moolchand Sharma

उन्होंने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि एकमुश्त निपटान योजना के तहत अब तक 168 मामलों की जांच की गई है जिसमें कुल बकाया राशि 811.91 करोड़ रूपए बनती है। ओटीएस योजना के तहत बकाया देय राशि को घटाकर 148.59 करोड़ रूपए है , जिसमें 158 खनिकों द्वारा कुल राशि 37.39 करोड़ रुपए पहले ही जमा करवा कर 379.14 करोड़ रुपए की कुल बकाया राशि का निपटान किया जा चुका है।

Statement Of Haryana Mining Minister Moolchand Sharma

इसके इलावा 3 खनिकों द्वारा स्वत: ही 1.86 करोड़ रूपए जमा करवाकर 12.05 करोड़ रूपए की लम्बित बकाया राशि का निपटान किया जा चुका है। खनन मंत्री ने बताया कि इस योजना के अनुसार अब तक अधिसूचित कुल 171 मामलों की जांच की गई जिसमें कुल बकाया राशि 823.96 करोड़ रूपए है और एकमुश्त निपटान योजना के तहत गणना अनुसार बकाया देय राशि घट कर 150.45 करोड़ रुपए रह गई है। इसमें कुल 391.19 करोड़ रूपए की राशि का निपटान करते हुए कुल 39.25 करोड़ रूपए ओटीएस योजना के तहत 161 खनिकों से वसूल की जा चुकी है।

Statement Of Haryana Mining Minister Moolchand Sharma

Read Also : Live Program of Radio Gramodaya बच्चों को पीटा तो हो सकता है तीन साल का कारावास

Also Read : Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook