Statement of Dr. Banwari Lal
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बाढडा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पर्याप्त पेयजल दिया जा रहा है। यदि फिर भी कोई समस्या होती है तो उसको जल जीवन मिशन के तहत पूरा किया जाएगा।
Statement of Dr. Banwari Lal
डॉ बनवारी लाल ने यह जानकारी आज विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए दी।
उन्होंने बताया कि गाँव झोजू कलां की जनसंख्या लगभग 10518 है। वर्तमान में पानी की आपूर्ति गाँव झोजू कलां के अन्दर एवम आसपास लगाये गए 8 नलकूपों से की जाती है । सतनाली फीडर से गाँव झोजू कला के नहर आधारित जलघर के लिए पम्पिंग द्वारा पानी उठाने की व्यवस्था की गई है ।
जलघर के जीर्णोद्धार के लिए 556 लाख रूपये का एक अनुमान विभाग के विचाराधीन है । इस जलघर का जीर्णोद्धार होने पर झोजू कलां गांव के निवासी जो वर्तमान में भूमिगत जलापूर्ति पर निर्भर है, उनको नहर आधारित जलापूर्ति उपलब्ध हो जाएगी ।
डॉ बनवारी लाल ने बताया कि गाँव बाधवाना की जनसंख्या 2660 है। यहाँ पर नहर आधारित जल आपूर्ति योजना वर्ष 1990 में चालू की गई थी।
Statement of Dr. Banwari Lal
अब सतनाली फीडर से गाँव बाधवाना के नहर आधारित जलघर के लिए पम्पिंग द्वारा पानी उठाने की व्यवस्था कर दी गई है तथा नहर आधारित जलघर पूरी तरह चालू हो गया है और सुचारू रूप से चल रहा है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि गाँव महराना की जनसंख्या 3559 है और जल आपूर्ति का स्तर 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन है। गांवों नामतः पातुवास व महराना की सामूहिक नहर आधारित जलापूर्ति योजना वर्ष 1978 में चालू की गई थी। इसके अलावा पानी की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए गाँव महराना के अन्दर एवम आसपास 4 नलकूप भी लगाए गए हैं ।
Statement of Dr. Banwari Lal
उन्होंने बताया कि मंदोला की जनसंख्या 3316 है। यहाँ पर जल आपूर्ति का स्तर 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन है। गाँव मंदोला के लिए नहर आधारित जल आपूर्ति योजना वर्ष 2010 में चालू की गई थी। किन्तु गोठडा माइनर का अन्तिम छोर होने के कारण अत्यधिक गर्मी के मौसम में पर्याप्त नहरी पानी जलघर में पहुॅच नहीं पाता है । इसलिए इसमें आने वाले समय में सुधार किया जाएगा।
Statement of Dr. Banwari Lal
डॉ बनवारी लाल ने बताया कि नहर आधारित जलघर मेहड़ा समूह में छः लाभावित गांवों में 1772.35 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार, सिरसली समूह में 12 लाभावित गांवों में 3622.75 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कार्य प्रगति पर है और निम्बर बड़ेसरा समूह के लाभावित 34 गांवों व एक शहर में 10000 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कार्य होगा।
Statement of Dr. Banwari Lal
Read Also : Bhagwant Mann Took Oath As Punjab CM सीना तान मुख्यमंत्री बने मान