Statement Of Dhindsa युक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाना पहली प्राथमिकता : ढींढसा

0
324
Statement Of Dhindsa

Statement Of Dhindsa

प्रवीण वालिया, करनाल :
भागड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड पंजाब की नुमाईदगी व बंदी सिखों की रिहाई जल्द होगी। युक्रेन व रूस के बीच जो युद्ध जारी है, जिसमें सैकड़ों भारतीय फंसे हुए है। वह भी सुरक्षित स्वदेश आएंगे। यह विचार शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान एवं राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा ने दिल्ली केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जाते हुए कहे।

Statement Of Dhindsa

जब शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान एवं राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा का काफिला नेशनल हाईवे पर रूका, जहां पर पूर्व विधायक बख्शीश सिंह, लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य खालसा जरनैल सिंह, जसबीर सिंह, महिन्द्र सिंह, हरनेक सिंह, मनप्रीत सिंह, हिमांशु मल्होत्रा सहित अन्य लोगों द्वारा मुलाकात कर विचार-विमर्श किया गया। सुखदेव सिंह ढींढसा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वे जल्द ही भागड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की नुमाईदगी व बंदी सिखों की रिहाई सहित युके्रन में फंसे भारतीयों को सकुशल लाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत है।

Statement Of Dhindsa

Read Also : Statement Of Mihir Banerjee यूक्रेन से लौटने वाले बच्चों के लिए पुनर्वास के लिए कदम उठाए सरकार : बनर्जी

Connect With Us: Twitter Facebook