Statement of DC Partha Gupta अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें अधिकारी : डीसी

0
373
Statement of DC Partha Gupta

Statement of DC Partha Gupta

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला में कही भी किसी प्रकार का अवैध खनन न होने पाए इसके लिए कठोर कदम उठाए जाए और अवैध खनन में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। यह आदेश उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के कांफ्रैंस हॉल में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों की बैठक में दिए।

Statement of DC Partha Gupta

इस बैठक में जिला यमुनानगर में गांव ताजेवाला, बेलगढ़, कन्यावाला और मोहिदीनपुर के अलावा अन्य स्थानों से अवैध खनन की रोकथाम, पंचायती राज अधिनियम 1994 के प्रावधानो के अनुसार सरकारी भूमि,पंचायती भूमि को नुकसान पहुंचाने बारे व इस जमीन पर अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने बारे, सिंचाई विभाग द्वारा नदी के साथ लगाए गए तटबंधो की सुरक्षा, स्टडो को कोई नुकसान न हो जिससे नदी के पानी का प्राकृतिक प्रभाव प्रभावित न हो, तटो व स्टडो के पास खनन,अवैध खनन की रोकथाम, खनन कार्य के लिए ठेके पर दिए गए खनन ब्लॉक, स्टोन क्रेशर, स्क्रीनिंग प्लांट को शुरू करने से पहले पर्यावरण अनुमति लेने बारे, पर्यावरण की शर्तो की पालना हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कार्यालय द्वारा सुनिश्चित करने, खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनो मेंं ओवरलोडिंग की रोकथाम बारे तथा वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की नियमानुसार कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई और उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Statement of DC Partha Gupta

जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में खनन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि चालू वितवर्ष में अब तक अवैध खनन में लिप्त 321 लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें 343 वाहन सेज्ड किए गए है व 88 वाहनो को छोड़ा गया है जिनसे 2 करोड़ 62 लाख 69 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अवैध खनन को रोकने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए और कही भी अवैध खनन न होने दिया जाए।

Statement of DC Partha Gupta

उन्होंने संबंधित क्षेत्रो के उपमंडलाधीशो को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हर महीने बराबर रूप से औचक निरीक्षण करे व अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए कठोर कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने पुलिस विभाग, खनन विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ-साथ अन्य विभागो के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अवैध खनन को रोकने में तथा ओवरलोडिंग पाए गए वाहनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने में कोई कोताही न बरते।

Statement of DC Partha Gupta

इस अवसर पर जगाधरी केे एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम दिलबाग सिंह, डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, खनन अधिकारी राजीव धीमान, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह ओदरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Statement of DC Partha Gupta

Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook