Statement Of DC Mukul Kumar
भ्रूण हत्या व गर्भ में भ्रूण की जांच करवाना कानूनी अपराध, समाज बेटियों को भी दे बेटों के बराबर समान अधिकार
इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी अपने सामाजिक दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रभावी रूप से क्रियांवित करते हुए धरातल पर उतारें। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
Statement Of DC Mukul Kumar
संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित से योजनाओं के प्रचार-प्रसार व पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करे ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएचसी स्तर पर जिन गांवों में लिंगानुपात कम है उन गांवों के लिंगानुपात को सुधारने के लिए पूरी तत्परता व निगरानी से कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करें। जिला में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सख्त छापामार कार्यवाही करें।
Statement Of DC Mukul Kumar
उपायुक्त ने आमजन से अपील कतरे हुए कहा कि गर्भ में पल रही बालिका को भी जन्म लेने का पूरा हक है। इसलिए उसे कोख में न मारें। बल्कि उसे सम्मान से जन्म लेने दें और उसे भी लडक़ों की तरह पढ़ाकर लिखाकर वे सभी अधिकार व सुविधाएं दें जो लडक़ों को दिए जाते है। बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। अगर किसी भी नागरिक को कहीं पर भी भ्रूण लिंग जांच या भ्रूण हत्या से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है, तो इसकी तुरंत सूचना स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का दे। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा और उसे नियमानुसार इनाम भी दिया जाएगा।
Statement Of DC Mukul Kumar
Connect With Us : Twitter Facebook