Statement of CM Regarding Global City गुरुग्राम में विश्व स्तर की ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी : मनोहर लाल

0
390
CM

Statement of CM Regarding Global City

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरूग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित करने के लिए कंसल्टेशन बैठक आयोजित की गई जिसमें देशभर के प्रमुख डैवलपरों तथा रियल एस्टेट से संबंधित बड़ी कंपनियों से बातचीत की गई है। सभी ने खुले मन से चर्चा में हिस्सा लिया और इस चर्चा में बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं।

उन सुझावों के आधार पर ग्लोबल सिटी विकसित करने की प्लानिंग करेंगे। एक महीने के बाद फिर से बैठक होगी तब सभी हितधारकों को बुलाकर उस काम को आगे बढ़ाएंगे और विश्व स्तर की अच्छी ग्लोबल सिटी यहां विकसित की जाएगी।

Statement of CM Regarding Global City

मुख्यमंत्री गुरूग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इसी स्थान पर ग्लोबल सिटी को लेकर कंसल्टेशन बैठक का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो हरियाणा का गुरूग्राम शहर विश्वभर के निवेशकों का आकर्षण का केन्द्र बन गया है परंतु ग्लोबल सिटी विकसित होने के बाद यहां और भी ज्यादा निवेशक आएंगे।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि यह ग्लोेबल सिटी गुरूग्राम में एनपीआर और सीपीआर के बीच लगभग 1000 एकड़ भूमि पर विकसित करने की योजना है। उसमें बड़े व छोटे प्लाटों की सारी योजना बनाई जाएगी ताकि बड़े बिजनेस मैन उसमें आएं।

Statement of CM Regarding Global City

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल