Statement Of CM During Budget Session
आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो विधानसभा में सदन के नेता भी हैं, ने चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन को आश्वासन दिया कि पंचकूला के सैक्टर 23 से 28 तक 1992 में अधिग्रहीत की गई भूमि के बारे जिन प्लाटधारकों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इन्हांसमैंट की किश्त जारी की गई है, उसकी जांच की जाएगी और प्लाटधारकों पर इस राशि का लोड नहीं दिया जाएगा।
Statement Of CM During Budget Session
मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन विधायक राम कुमार गौतम द्वारा प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी। उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया कि इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि अधिग्रहीत की गई भूमि घग्गर नदी की है या शामलात देय जमीन है। उन्होंने कहा कि इन्हांसमैंट राशि को ठीक करवाया जाएगा।
Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह
Connect With Us : Twitter Facebook