Statement of Captain Bhupendar Virchakr चार राज्यों में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम : कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र

0
402
Statement of Captain Bhupendar Virchakra

Statement of Captain Bhupendar Virchakr

आज समाज डिजिटल, हिसार
पांच राज्यों में से चार में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपा जिला कार्यालय में एकत्रित हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि चार राज्यों में हुई पार्टी की हुई ऐतिहासिक जीत पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। चार राज्यों में जहां पार्टी की प्रचंड जीत हुई है वहीं पंजाब में पार्टी ने अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नीतियों व कार्यक्रमों की जीत है।

Statement of Captain Bhupendar Virchakr

जनता ने अब मान लिया है और केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो जनता को उसकी आशाओं के अनुरूप सरकार व सुशासन दे सकती है। उन्होंने चार राज्यों की प्रचंड जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व शीर्ष नेताओं को बधाई दी और कहा कि आने वाले चुनाव में हरियाणा में भाजपा इसी तरह अपना परचम लहराएगी।

Statement of Captain Bhupendar Virchakr

जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और लड्डू खिलाए। लोकतंत्र सेनानी प्रदेश संगठन सचिव रामस्वरूप पोपली, जिला प्रधान विजय कुमार रेल्हन व कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ने कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि सैनी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रोमिला पूनिया, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा व विकास जैन, मंडल महामंत्री सुरेश गोयल, रतन सैनी, अशोक मित्तल, सुभाष ढींगड़ा, रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण बंसल, रघबीर गोयल, राकेश गुलाटी, महेन्द्र सिंह पानू, सुरजीत सिंह, विनोद चानौत, पवन कुमार, प्रेम कुमार वर्मा, नरेश नैन, फकीरचंद शर्मा, मौसम सहरावत, संजय सेहरा, अनिल जोगी, केपी गुप्ता, सुशील कुमार सैनी, मनजीत जांगड़ा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

Statement of Captain Bhupendar Virchakr

Read Also : Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela : मेले में 1208 पात्र परिवारों को बुलाया

Connect With Us: Twitter Facebook