Statement of Anurag Singh Thakur सेना को अपना परिवार मानते हैं प्रधानमंत्री मोदी : अनुराग सिंह ठाकुर

0
697
Statement of Anurag Singh Thakur

Statement of Anurag Singh Thakur

आज समाज डिजिटल, हमीरपुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को अपना परिवार मानते हैं और सैनिकों से संबंधित हर मुद्दे पर त्वरित निर्णय लेते हैं। वह ऐसे एक मात्र प्रधानमंत्री हैं जो हर वर्ष बॉर्डर पर जाकर सैनिकों के साथ ही दिवाली मनाते हैं। वे रविवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव चौकी में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Statement of Anurag Singh Thakur

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की बागडोर संभालते ही मोदी ने दशकों से लंबित वन रैंक वन पैंशन के लिए 55 हजार करोड़ रुपए जारी करके सैनिकों को बहुत बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि देश और इसकी सेनाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। सेना को आधुनिक हथियार मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में ही हथियारों के निर्माण पर विशेष बल दिया है। अभी तक देश में 22 कारखाने भी खोले जा चुके हैं।

Statement of Anurag Singh Thakur

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी बुलेट प्रूफ जैकेट का कारखाना लगने जा रहा है। प्रधानमंत्री की इस पहल से भारत की सैन्य ताकत ही नहीं बढ़ेगी, इससे भारत आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने हमेशा सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिया है। कारगिल युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पहली बार सभी शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर घर तक पहुंचाने की परंपरा शुरू की थी। पहले शहीदों के परिजन इन वीर सपूतों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाते थे।

Statement of Anurag Singh Thakur

सेना में हिमाचल के योगदान की चर्चा करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस छोटे से पहाड़ी राज्य की आबादी देश की कुल आबादी का केवल आधा प्रतिशत है, लेकिन भारतीय सेना में हिमाचल का योगदान 4 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न युद्धों और सैन्य ऑपरेशनों में हिमाचल के शूरवीरों को 1100 से अधिक वीरता पुरस्कार मिले हैं। यही कारण है कि हिमाचल को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी शहीदों, भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके परिजनों को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता।

Statement of Anurag Singh Thakur

उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कई जवानों की शहादत से संबंधित कई भावुकतापूर्ण अनुभव साझा किए। समारोह के दौरान भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जिला परिषद सदस्य कैप्टन रणजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक कैप्टन सुरेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Statement of Anurag Singh Thakur

Read Also : Statement of Trilok Jamwal भाजपा 21 से 24 मार्च तक हर संसदीय क्षेत्र में करेगी मंथन : जम्वाल

Connect With Us : Twitter Facebook