Statement Of Anil Vij During Haryana Assembly Session राज्य सरकार 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही : अनिल विज

0
521
Home Minister Anil Vij Big Statement

Statement Of Anil Vij During Haryana Assembly Session

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही है जिनका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। विज ने कहा कि राज्य सरकार ने नई नर्सिंग पॉलिसी बनाई है जिसके तहत नर्सिंग कॉलेज में 100 बेड का अस्पताल होना चाहिए या 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल से नर्सिंग कॉलेज अक्रेडिटेड होना चाहिए और उस अस्पताल की क्षमता 100 बिस्तर की होनी चाहिए। विज ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी का प्रावधान भी पढऩे वाले बच्चों के लिए होना चाहिए।

Statement Of Anil Vij During Haryana Assembly Session

इसके अलावा विज ने कहा कि देश और प्रदेश को गुणवत्तापरक पैरामेडिकल स्टाफ अर्थात नर्स चाहिए। पहले एक एक कमरे में नर्सिंग कॉलेज संचालित थे । इसलिए नई पालिसी को तैयार कर क्रियान्वयन करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने मेडिकल कॉलेज खोले हैं और हम नर्सिंग स्कूल भी खोलने की बात कर रहे हैं। विज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नई नर्सिंग पॉलिसी स्टैंड करती है और डेट गलत होने पर उसे वापिस लिया गया है।

Statement Of Anil Vij During Haryana Assembly Session

Read Also : Live Program of Radio Gramodaya बच्चों को पीटा तो हो सकता है तीन साल का कारावास

Also Read : Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook