Statement of Agriculture Minister प्राकृतिक खेती को बढा़वा देने के लिए कृषि विभाग में एक अलग से विंग बनाया जाएगा : कृषि मंत्री

0
298
Statement of Agriculture Minister

Statement of Agriculture Minister

किसानों को खाद्यान्न की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देना होगा : जे.पी. दलाल
किसानों को प्रशिक्षण देने के अलावा अलग-अलग कलस्टर भी बनाए जाएंगे : दलाल
आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि राज्य में प्राकृतिक खेती को बढा़वा देने के लिए कृषि विभाग में एक अलग से विंग बनाया जाएगा ताकि खाद्यान्न की अधिक मात्रा उपज के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा सकें। इसके लिए, इस विंग के के माध्यम से किसानों के लिए अलग प्रशिक्षण देने के अलावा अलग-अलग कलस्टर भी बनाए जाएंगे।

दलाल आज यहां राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’’ के पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि के साथ-साथ राज्य के किसानों को विविधिकरण पर भी ध्यान देना होगा और खेती कार्य में मूल्य संवर्धन पर भी ध्यान देना होगा।

सरकार किसान हितैषी योजनाओं व नीतियों को लागू करने के लिए कटिबद्ध Statement of Agriculture Minister

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी योजनाओं व नीतियों को लागू करने के लिए कटिबद्ध हैं। इसी दिशा में विभाग की आईटी टीम को सुदृढ किया जा रहा हैं ताकि किसानों की हर प्रकार की समस्या की निगरानी करने के साथ-साथ जल्द से जल्द समाधान भी किया जा सकें।
दलाल ने कहा कि शायद हरियाणा देशभर में ऐसा पहला राज्य हैं जहां पर किसान हित की नीतियों को लागू करने, फसल खरीदने के साथ-साथ भावांतर भरपाई के माध्यम से किसानों को मुआवजा देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, किसानों को एक क्लिक के माध्यम से लाभ देने का भी काम किया जा रहा है।

हरियाणा का किसान खुशहाल है Statement of Agriculture Minister

उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान खुशहाल है आज की तारीख में कई फसलों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहे हैं जैसे कि कपास 10 हजार से 12 हजार के बीच, सरसों के दाम भी 6 हजार से 8 हजार के बीच तथा गेंहू भी न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक 2300 से 2400 रूपए प्रति क्विंटल के भाव बिक रही है।

बिक्री के संबंध में पूरी सुविधाएं दी जा रही

उन्होंने कहा कि मंडियों में भी बिक्री के संबंध में पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं और किसान को उनकी उपज का 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है यदि किसी किसान का भुगतान नहीं होता है तो उसे 9 प्रतिशत के अनुसार ब्याज का भी भुगतान किया जाता है। श्री दलाल ने कहा कि हरियाणा कृषि के क्षेत्र में एक आदर्श राज्य बनें इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन सभी योजनाओं व नीतियों को भी लागू करने के लिए उत्सुक रहते हैं जों किसानों को लाभ पहुंचा सकती हैं।

किसान की आमदनी बढे, इसके लिए उत्तम व्यवस्थाएं भी की जा रही

कृषि मंत्री ने कहा कि किसान की आमदनी बढे, इसके लिए उत्तम व्यवस्थाएं भी की जा रही है और अब किसानी व खेतीबाडी में पढे-लिखे युवा भी बढचढ के आगे आ रहे हैं क्योंकि खेती, पशुपालन व मत्स्य पालन के विविधिकरण से किसानों, पशुपालकों व मतस्यपालकों को लाभ होने लगा हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खारे पानी में झींगा पालने का प्रचलन बढा है और अब किसान काफी अच्छी आमदन इस व्यवसाय से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लगातार बढावा दिया जाएगा क्योंकि हरियाणा में 10 लाख एकड़ खारे पानी की जमीन है।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की ओर एक अभियान चलाया जाएगा Statement of Agriculture Minister

दलाल ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की ओर एक अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार, राज्य सरकार के वर्ष 2022-23 में बागवानी के बजट को बढाया गया है। उन्होेंने कहा कि 4.70 लाख हैक्टेयर भूमि बागवानी क्षेत्र में आती हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों से लगभग 1500 करोड़ रूपए लिए गए और 5200 करोड रूपए का वितरण मुआवजे के तौर पर किसानों को किया गया। इस योजना से किसान खुश हैं क्योंकि यह स्वौच्छिक हैं।

किसान झींगा उत्पादन, मशरूम, शहद व बागवानी की ओर ध्यान देें

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल विविधिकरण के तहत किसान झींगा उत्पादन, मशरूम, शहद व बागवानी की ओर ध्यान देें ताकि किसानों की आमदन बढ सकें।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा तथा बागवानी विभाग के महानिदेशक अर्जुन सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Statement of Agriculture Minister

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook