Statement of Chief Minister Jai Ram Thakur यूक्रेन में अभी भी फंसे हैं हिमाचल के 58 विद्यार्थी : मुख्यमंत्री

0
653
Chief Minister Jai Ram Thakur

Statement of Chief Minister Jai Ram Thakur

आज समाज डिजिटल, शिमला
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अभी तक यूक्रेन में फंसे हिमाचल प्रदेश के 410 विद्यार्थी सकुशल अपने घर वापस पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में विशेष वक्तव्य के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी भी प्रदेश के 58 विद्यार्थी यूक्रेन तथा पड़ोसी देशों में फंसे हैं और सरकार उनकी वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है।

Statement of Chief Minister Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार यूक्रेन के पूर्वी भाग में रूस की सीमा के पास स्थित खारकीव से सभी भारतीय अब निकल चुके हैं। सुम्मी शहर में अभी भी भारतीय विद्यार्थी फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए विदेश मंत्रालय यूक्रेन और रूस दोनों देशों के संपर्क में हैं और इनके सकुशल वापसी के लिए प्रयासरत हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए पड़ोसी देशों से ऑपरेशन गंगा के तहत कमर्शियल व भारतीय वायु सेना की उड़ानें संचालित की जा रही है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ विदेश मंत्रालय और यूक्रेन व पड़ोसी देशों में फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों व उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है।

Statement of Chief Minister Jai Ram Thakur

Read Also : Statement of CM Manohar Lal हरियाणा में विकास व पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने की कई पहल की गई : सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook