Transgender Couple: देश में पहली बार ट्रांसजेंडर दंपति के घर गूंजी किलकारी

0
609
Transgender Couple
देश में पहली बार ट्रांसजेंडर दंपति के घर गूंजी किलकारी

आज समाज डिजिटल, तिरुवनंतपुरम, (Transgender Couple): केरल के कोझिकोड में ट्रांसजेंडर यानी समलैंगिक दंपति के घर किलकारी गूंजी है। जानकारी के अनुसार, जाहद नाम के ट्रांसजेंडर ने बुधवार को एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने बताया कि सिजेरियन के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ। गौरतलब है कि ट्रांसजेंडर दंपति ने हाल ही में गर्भवती होने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि पुरुष ट्रांसजेंडर के बच्चे को जन्म देने का देश में यह पहला मामला है।

लिंग बताने से ट्रांस पार्टनर्स ने किया इनकार

जिया पावल ने कहा कि बच्ची और बच्चे को जन्म देने वाले उसके साथी जाहद दोनों की सेहत ठीक है। हालांकि, जिया पावल ने नवजात शिशु का लिंग बताने से इनकार कर दिया है। उसने कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अस्पताल में रहने पर बच्चे को दूध बैंक से स्तन का दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

पिछले सप्ताह डांसर जिया पावल ने ही इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि जाहद आठ महीने की गर्भवती हैं। उसने पोस्ट में लिखा था कि हम अपने मां बनने और उसके पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं। आठ महीने का बच्चा अभी जाहद के पेट में पल रहा है, हमें जो पता चला है यह भारत में पहला गर्भवती ट्रांसमैन है।

पिछले तीन साल से एक साथ हैं पावल और जाहद

पावल और जाहद पिछले तीन सालों एक साथ हैं। जिया पावल ने जहाद के मार्च तक बच्चे को जन्म देने की उम्मीद जताई थी। जानकारी के अनुसार, पावल और जहाद दोनों अपने लिंग बदलने के लिए हार्मोन थेरेपी से गुजर रहे थे, लेकिन बच्चा पैदा करने के लिए थेरेपी को रोकना पड़ा।

कभी गर्भवती होने के बारे में सोचा भी नहीं था : जहाद

जहाद ने कहा कि उसने कभी गर्भवती होने के बारे में सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा, मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। बता दें कि शुरुआत में जिया पावल और जहाद ने किसी बच्चे को गोद लेने की योजना बनाई, लेकिन बाद में मन बदल गया। इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए हैं। जहाद ने कहा कि शुरुआती चार माह में काफी मुश्किल हुई। उल्टियां हो रही थीं। लेकिन अब सब कुछ सामान्य है।

समाज के डर में जी रही ट्रांसजेंडर कम्युनिटी : पावल

बता दें कि जिया पावल एक पुरुष थीं, जो लिंग बदलकर महिला ट्रांसजेंडर बनीं और जहाद एक लड़की थी, जो लिंग बदलकर पुरुष ट्रांसजेंडर बने। जिया पावल ने कहा कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी लगातार समाज के डर में जी रही है। हम सभी चिंतित हैं कि समाज क्या सोचेगा। ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं, जो माता-पिता बनना चाहते हैं। ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए ट्रांसमैन प्रेग्नेंट हैं, लेकिन वे आगे नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें –SyriaTurkiye Earthquake Update: भूकंप से तुर्किये और सीरिया में 15000 से ज्यादा मौतें

यह भी पढ़ें –भूकंप से तुर्की-सीरिया में करीब 8000 लोगों की मौत, मलबे में जन्मी बच्ची, 30 घंटे बाद सुरक्षित

Connect With Us: Twitter Facebook