Spurious Liquor Havoc In Bihar : बिहार में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई गंभीर

0
612
Spurious Liquor Havoc In Bihar
बिहार में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई गंभीर

आज समाज डिजिटल, (Spurious Liquor Havoc In Bihar): बिहार में एक बार फिर शराब ने कहर बरपाया है। राज्य में शराब बंदी के बावजूद चोरी-छिपके शराब का कारोबार चलता है और अक्सर घटिया किस्म की शराब से मौतों की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब जहरीली शराब पीने से सारण जिले में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 10 लोगों की मौत मसरख में, अमनौर के तीन और एक मढ़ौरा में हुई।

पुलिस कुछ भी बताने से कर रही इनकार

कई मृतकों के परिवार वाले मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन इस पर अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। पुलिस के कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। सोमवार की रात घटना का पता चला। तब से इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव रखकर जाम लगा दिया। वे जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

जानिए क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इसुआपुर थानांतर्गत डोइला से आए 14 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। सभी मढौरा, अमनौर व मशरख प्रखंड के हैं। छह अन्य गंभीर हैं। इन्हें मसरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। एक की हालत नाजुक होने पर उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इनमें कुछ की हालत गंभीर

इसुआपुर थाना क्षेत्र में डोयला गांव के वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह एवं मसरख जादू मोड निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार की सबसे पहले मौत हुई है। पचखान्दा के एक युवक सहित मशरख के हरेंद्र राम व डोयला के अमित कुमार की हालत गंभीर है। अमित कुमार छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य लोगों मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं।

सोमवार शाम को सभी लोगों ने एक जगह पी शराब

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सभी लोगों ने एक जगह पर शराब पी थी। मंगलवार इसे उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र दाखिर करवाया गया। वहां इलाज के बाद छपरा भेजने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि शराब की खेप डोयला, बहरौली, अमनौर में पहुंची थी।

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु में ‘मैंडूस’ तूफान ने मचाई तबाही, सड़कों पर बिखरे पड़े पेड़, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में अवकाश घोषित

Connect With Us: Twitter Facebook