Road Accident In Jharkhand दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर में चार की मौत

0
592
Road Accident In Jharkhand

Road Accident In Jharkhand

आज समाज डिजिटल, पाकुड़:

झारखंड के पाकुड़ में बड़ा हादसा हुआ है जिसमे शनिवार को दो वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, और चार को व्ही मौत का सामना करना पड़। बताया जा रहा है कि यह हादसा पाकुड़ के लिट्टीपारा थाना क्षेत्र के कड़वा गांव के पास अलसुबह हुआ। थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। बताया कि बंगाल जा रहे सीमेंट से लदे ट्रक और गोड्डा जा रहे चिप्स से लदे डंपर की टक्कर घने कोहरे की के कारण हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Also Read : Coronavirus Omicron Variant In Hindi : जानिए इस पर डब्ल्यूएचओ का क्या कहना है?

राजस्थान में भी लोग हुए हादसे का शिकार (Road Accident In Jharkhand)

वहीं, राजस्थान के दौसा जिले में एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बसवा थाने के एसएचओ दारा सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतकों में मरीज बलजीत (28) शामिल है, जिसे उसका भाई और रिश्तेदार अलवर से जयपुर ले जा रहे थे। बांदीकुई से अलवर जाने के दौरान ट्रक ने एंबुलेंस को रौंद दिया। इसमें हिम्मत, बलजीत, भूप सिंह और एम्बुलेंस चालक महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भागचंद और एम्बुलेंस कर्मचारी नवदीप घायल हो गए।

Connect With Us:-  Twitter Facebook