Punjab News: पंजाब के अजनाला सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

0
500
Punjab News
पंजाब के अजनाला सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़, (Punjab News): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अमृतसर की तहसील के तहत अजनाला सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। घुसपैठिए के बारे में सुबह जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे मार गिराया है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।

पिछले हफ्ते भी ढेर किया गया था घुसपैठिया

बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि अजनाला की बीओपी चन्ना के पास सुबह लगभग 8.30 बजे भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों से लैस घुसपैठिया होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर उसे मार गिराया। पिछले हफ्ते भी पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया गया था।

ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट, 3 घायल, ब्लास्ट के वक्त आतंकियों के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook