सेना के बीच नारायण सेवा, श्रीनगर में त्रिदिवसीय कृत्रिम माप शिविर

0
593
Narayan Seva
Narayan Seva

आज समाज डिजिटल , Udaypur News : नारायण सेवा संस्थान की ओर से श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) के गांदरबल में 21-23 मई तक त्रिदिवसीय मोड्यूलर कृत्रिम अंग माप शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें दिव्यांगता सुधारात्मक निःशुल्क सर्जरी के योग्य दिव्यांगों का भी विशेषज्ञ चिकित्सक चयन करेंगे।

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में सुविधाओं की समीक्षा, डीसी ने ली रिपोर्ट

भारतीय सेना के जवानों की मदद से शिविर होगा सम्पन्न

संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल के निर्देशन में इन शिविरों में आस-पास के क्षेत्रों दिव्यांगजन के हितार्थ भारतीय सेना के जवानों की मदद से शिविर सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान अध्यक्ष के नेतृत्व में संस्थान की 15 सदस्य टीम श्रीनगर पहुंच गई है।

ये सभी रहेंगे शामिल

जिसमें अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. अंकित चैहान, प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिस्ट डाॅ. मानस रंजन साहू, नर्सिंग कर्मी व टेक्नीशियन भी शामिल हैं। वुसन बटालियन, कंगन (श्रीनगर) के सौजन्य से तीनों शिविर गान्दरबल कस्बे के आर्मी स्कूल में सम्पन्न होंगे। इनमें सेना के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें : अब पंजाब के जेल होंगे सुधार घर, अब तक मिल चुके सैकड़ों मोबाइल