Manipur Accident : मणिपुर में सड़क हादसे में 5 स्कूली छात्रों की मौत, 20 घायल

0
430
Manipur Accident
मणिपुर में सड़क हादसे में 15 स्कूली छात्रों की मौत, कई गंभीर

आज समाज डिजिटल, इंफाल, (Manipur Accident): मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को स्कूल बस के पलट जाने से पांच छात्रों की मौत हो और 20 अन्य घायल हो गई। हादसा राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में दौरे पर गए थे।

चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलटी बस

जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताया और घायलों के शीर्घ ठीक होने की कामना की है। शुरू में कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया गया था और हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत की बात कही गई थी।

कई छात्र गंभीर रूप से घायल बताए गए थे। सूचना के बाद एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : Meeting On Covid Situation: चीन में बदतर होते कोरोना के हालात के बाद भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग दोबारा शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook