Lawrence Bishnoi Gang ने सांसद संजय राउत को दी जाने से मारने की धमकी

0
281
Lawrence Bishnoi Gang
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत

आज समाज डिजिटल,Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी दी है। महाराष्ट्र पुलिस ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार संजय राउत मिले धमकी भरे संदेश में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतने की बात कही गई है। संजय राउत की शिकायत के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है। राउत ने कहा, यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। संजय राउत ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को घटना की जानकारी दी है।

  • शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
  • सलमान खान को हाल ही में मिली थी धमकी

दिल्ली में एके-47 राइफल से गोली मारने की धमकी

संजय राउत की शिकायत के अनुसार शिवसेना (उद्धव ठाकरे का कहना है कि संजय राउत को शुक्रवार देर रात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप संदेश मिला। आरोपियों ने इसमें चेतावनी दी है कि जब भी संजय राउत नई दिल्ली में दिखेंगे, उन्हें एके-47 राइफल से गोली मार दी जाएगी। गौरतलब है कि सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

हमारी सुरक्षा घटाई गई है पर मैं डरुंगा नहीं

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई, लेकिन हमने इस पर ज्यादा नहीं बोला है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है और इस संबंध में मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह तो एक स्टंट है। सांसद ने कहा, अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा। उन्होंने कहा, मैं डरुंगा नहीं।

फडणवीस को पत्र लिखकर बता चुके हैं अपनी जान को खतरा

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि राज्य सरकार ने संजय राउत की सुरक्षा हटा दी है। बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था।

यह भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu Today Update: आज इतने बजे जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू