Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव ऐलान, जानिए कब होंगे इलेक्शन और कब आएंगे नतीजे

0
318
Karnataka Assembly Election 2023

आज समाज डिजिटल,(Karnataka Assembly Election 2023): भारतीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज यह ऐलान किया।

राज्य में है 224 सदस्यीय विधानसभा

राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में वोटिंग एक ही चरण में कराई जाएगी। बता दें कि कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जो 224 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे। इसी के साथ 9.17 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। उन्होंने कहा, हमने एक प्रक्रिया पहले शुरू की थी और इसके तहत जो लोग एक अप्रैल को 18 वर्ष के होंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने एडवांस एप्लीकेशन मंगवा ली थीं।

24 मई को खत्म हो रहा सरकार का कार्यकाल

राज्य में मौजूदा बीजेपी सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है और इस बार फिर मुख्य मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस और जेडीएस के बीच रहेगा। पिछली बार जेडीएस-कांग्रेस साथ थी, पर इस बार जेडीएस अलग चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी ने 2018 में जीती थीं 104 सीटें

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उस वर्ष किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सदन में बहुमत साबित नहीं करने के कारण 23 मई को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस-खऊर की गठबंधन सरकार बनी।

14 महीने बाद कुमारस्वामी को कुर्सी छोड़नी पड़ी

14 महीने बाद कर्नाटक की सियासत ने फिर करवट ली। कांग्रेस और जीडीएस के कुछ विधायकों की बगावत के बाद कुमारस्वामी को कुर्सी छोड़नी पड़ी। इन बागियों को येदियुरप्पा ने बीजेपी में मिलाया और 26 जुलाई 2019 को 219 विधायकों के समर्थन के साथ बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन 2 साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बसवराज बोम्मई को यहां का मुख्यमंत्री बना दिया गया।

यह भी पढ़ें :  Parliament 29 March 2023 Update: विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज फिर स्थगित