जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

0
545
Jammu Kashmir Terrorism News
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

आज समाज डिजिटल, श्रीनगर, (Jammu Kashmir Terrorism News): केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों एक घुसपैठिये को ढेर करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

ये भी पढ़ें :Tamilnadu Crime: तमिलनाडु में डीएमके के पार्षद ने की सेना के जवान की पीटकर हत्या

सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में हुई  मुठभेड़

आतंकी एलओसी के साथ सटे सैदपोरा इलाके में कल रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना व पुलिस की संयुक्त टीमों ने घुसपैठ करने वाले समूह को कल रात जब रोकने की कोशिश की तभी सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों व आतंकियों के एक ग्रुप के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकी मार गिराया।

ये भी पढ़ें : पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश व हिमपात का अनुमान

विशिष्ट इनपुट के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, पिछली रात कुपवाड़ा पुलिस द्वारा प्राप्त एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड एरिया में घुसपैठ करने वाले एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है । खोज अब भी जारी है, बाकी जानकारी आगे मिलेगी।

आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि तलाशी अभियान अब भी जारी है और आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने आंतरिक इलाकों में आतंकवादी विरोधी अभियान में काफी तेजी ला दी है जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : त्रिपुरा विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.