आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Indore College Incident): मध्यप्रदेश से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। छात्र ने 55 वर्षीय महिला प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी थी जिससे महिला की आज मौत हो गई। वारदात इंदौर स्थित बीएम फॉर्मेसी कॉलेज में पांच दिन की है। पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज कैम्पस में विमुक्ता पर हमला किया था।
- आरोपी बेहद शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति का
- फांसी से कम सजा पर हम नहीं मानेंगे : एसपी
- कलेक्टर ने आरोपी के खिलाफ रासुका भी लगाई
इस बात से नाराज था आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव
आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव मार्कशीट न मिलने और एक प्रोफेसर द्वारा चाकूबाजी का मामला दर्ज कराए जाने से कॉलेज मैनेजमेंट से नाराज था। कलेक्टर ने आरोपी के खिलाफ रासुका भी लगा दी है। विमुक्ता शर्मा ने आज सुबह पौने 4 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पांच दिन से चोइथराम अस्पताल में भर्ती थीं। घटना के चश्मदीद इलेक्ट्रिशियन सुनील खैर ने बताया आशुतोष ने बाल्टी भरकर पेट्रोल मैडम के ऊपर डाला था।
वारदात से जुड़े चार साक्षी मिले मिले
पुलिस को वारदात से जुड़े चार साक्षी मिले हैं। इनमें से एक के बयान करवाए हैं। पुलिस को आरोपी का एक दिन का रिमांड मिला था। उसे आज फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिमरोल टीआई आरएन भदौरिया ने बताया कि आशुतोष ने जिस पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाया था, उसके मालिक व तेजाजी नगर के जनरल स्टोर संचालक, जिनसे बाल्टी खरीदी थी, उनके बयान भी लिए गए हैं।
आरोपी को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का न केवल प्रयास : एसपी
प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने एक साल पहले पुलिस को आवेदन देकर आरोपी छात्र आशुतोष की हरकतों के बारे में बताया था। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। डॉ. विमुक्ता शर्मा की मौत के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं।
ग्रामीण एसपी भगवतसिंह बिरदे ने कहा कि, हम एक-एक कड़ी जोड़कर बारीकी से इस पूरे केस की पड़ताल और जांच रिपोर्ट बना रहे हैं। आरोपी बेहद शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति का है। हम उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाने का न केवल प्रयास करेंगे, बल्कि उससे कम सजा पर मानेंगे भी नहीं।
ये भी पढ़ें : Accident In MP: मध्यप्रदेश के सीधी में बड़ा सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 10 गंभीर
Connect With Us: TwitterFacebook