चंडीगढ़, सयुंक्त किसान मोर्चो की तरफ से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 26 मई को काला दिवस मनाए जाने के आवाहन को लेकर शिरोमणि अकाली दल की तरफ से भी समर्थन दिया गया। चंडीगढ स्थित मुख्या आफिस के बाहर शिअद के सीनियर नेताओं ने काले झंडे लहराए , जब कि सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने नई दिल्ली स्थित अपनी कोठी पर काला झंडा लहरा कर समर्थन किया। शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से गांव बादल में अपने घर के मुख्य दरवाजे पर काला झंडा लगा कर विरोध जताया । सुखबीर बादल ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार की तरफ से इस किसान विरोधी कानून को रद्द नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिअद पार्टी किसानों के साथ एक जुट होकर खड़ी रहेगी और अंत तक किसानों का साथ देगी। केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द किसानों के हक में फैसला लेना चाहिए। किसान जत्थेबदियों पिछले 6 महीने से लगातार अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन केन्द्र सरकार मूक दर्शक बन कर बैठी है, जब कि सैकड़ों किसान इस दौरान शहीद हो चुके है। उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही किसानों के हक में फैसला लेना चाहिए। चंडीगढ में रोष प्रदर्शन के पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम जीत सिंह मजीठिया, सीनियर उप प्रधान डाक्टर दलजीत सिंह चीमा, यूथ विंग के प्रधान परमबंस सिंह रोमाणा, प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़, हरदीप सिंह बुटेरला के अलावा अन्य मौजूद थे।