आज समाज डिजिटल, हरिद्वार/श्रीनगर,(Haridwar Udaipur Accident News): उत्तराखंड के हरिद्वार और जम्मू-कश्मीर के उद्यमपुर में हुए दो सड़क हादसों में 48 लोग घायल हो गए। हरिद्वार के बहादराबाद में शुक्रवार देर रात हादसा उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो ने घुड़चढ़ी के दौरान बरातियों को टक्कर मारी दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो हालत गंभीर बताई गई है। उधमपुर से मोंगरी खोरगली जा रही बस आज सुबह गुलाबवन क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक गर्भवती समेत 17 लोग घायल हो गए।
हरिद्वार : गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को पीटा
हरिद्वार के बहादराबाद में धनौरी रोड स्थित सरदार फार्म हाउस में बारात आई थी। बरात के स्वागत के समय स्कॉर्पियो के बरातियों को टक्कर मारने के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पीट दिया। उसकी गाड़ी थी तोड़ दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। स्कॉर्पियो बहादराबाद से धनोरी की तरफ जा रही थी। बैंड वाले सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मृत्यु हो गई।
उधमपुर : सड़क पर अधिक फिसलन के कारण हुआ हादसा
उधमपुर के गुलाबवन क्षेत्र में सड़क पर अधिक फिसलन के कारण बस पर से चालक का नियंत्रण खो गया और यह सड़क किनारे पलट गई। बस प्राइवेट थी और यह उधमपुर बस अड्डे से खोरगली के लिए रवाना हुई थी। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यह भी पढ़ें – भारत में बीबीसी को बैन करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मिला देश का पहला लीथियम का भंडार