Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन

0
597
Guru Kripa Yatra Train

आज समाज डिजिटल, Guru Kripa Yatra Train :  सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘गुरु कृपा यात्रा’ ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से रविवार रात 8.45 बजे रवाना हो गई। इस दौरान स्टेशन पर ही जोर जोर से जयकारे लगे। यह सिख धर्म के 2 महत्वपूर्ण तख्तों सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड़ और श्री हरमंदिर साहिब जी पटना को जोड़ने वाली पहली ट्रेन है, जिसका श्रद्धालुओं ने तहे दिल से स्वागत किया। इस यात्रा में बीदर का पवित्र गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब भी शामिल होगा।

इस रेलगाड़ी में यात्री ब्यास, जालंधर कैंट, लुधियाना, न्यू मोरिंडा जंक्शन, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, और दिल्ली सफदरजंग स्‍टेशनों से भी सवार हो सकेंगे।

यह ट्रेन लगभग 7 दिन का सफर करेगी और 5100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन को लेकर सिख यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

रेलवे द्वारा भारत गौरव डीलक्‍स टूरिस्ट ट्रेन के पहले ट्रिप में सिख श्रद्धालु श्री हजूर साहिब (नांदेड़), श्री गुरु नानक झीरा साहिब (बीदर) और श्री हरिमंदिर जी साहिब(पटना) के दर्शन करेंगे। भारत गौरव डीलक्‍स ट्रेन वातानुकूलित और सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है।

इस बारे में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) BP सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी राजेश खरे, मिडिया सलाहकार आरके राणा एवं फिरोजपुर मंडल और IRCTC के अधिकारी उपस्थित थे।

भारतीय रेलवे के प्रोजेक्ट ‘देखो अपना देश’ के तहत देश में घरेलू पर्यटन को प्रोत्‍साहित करने के लिए विभिन्‍न तीर्थस्‍थलों और टूरिस्‍ट सर्किटों के लिए अनेक भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसके तहत आज भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना हुई।

यह भी पढ़ें : CM Shind Cabinet Ayodhya Visit: सीएम एकनाथ शिंदे ने पूरी कैबिनेट के साथ किए राम लला के दर्शन

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी