Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने 48 घंटों में लिया कश्मीरी पंडित संजय की हत्या का बदला

0
299
Encounter In Avantipura

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Encounter In Avantipura): सुरक्षाबलों ने 48 घंटों में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या का बदला ले लिया। संजय शर्मा बतौर बैंक व एटीएम सुरक्षा गार्ड काम करते थे। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा के पडगामपुरा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुडे आतंकी अकीब मुस्ताक भट व एक अन्य आतंकी को ढेर कर दिया।

एक सैन्यकर्मी शहीद, एक जख्मी

पुलिस के मुताबिक, दोनों आतंकी संजय शर्मा की हत्या में संलिप्त थे। मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और एक अन्य जख्मी हुआ है। अकीब मुस्ताक भट पुलवामा का रहने वाला था। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम किया था और आजकल वह द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार गोलीबारी में घायल हुआ एक जवान इलाज के दौरान शहादत को प्राप्त हो गया।

सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

एडीजीपी ने बताया कि आकीब मुस्ताक भट मख्य तौर पर संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। हत्यारों के पडगामपुरा में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। इस दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की झड़प हुई। फिर आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए व दो जवान घायल हो गए थे।

पुलवामा के अच्छन इलाके में रविवार को की थी संजय शर्मा की हत्या

गौरतलब है कि पुलवामा जिले के अच्छन इलाके में रविवार को आतंकियों ने पत्नी के साथ बाजार जाते संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। इसको लेकर पूरे जम्मू संभाग में रोष था।

सोमवार को घाटी में भाजपा, बजरंग दल और अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। टारगेट किलिंग में मारे गए कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में पुलिस अधिकारियों समेत कई नेता और मुस्लिमों सहित कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सवाल किया है कि अगर घाटी में आतंकवाद खत्म हो गया तो संजय को किसने मारा? सरकार क्या कर रही है?

ये भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को दी चुनौती

ये भी पढ़ें : Telangana News: डांस करते दिल का दौरा पड़ने से 19 वर्षीय युवक की मौत

Connect With Us: TwitterFacebook