Ejaz Ahmed Ahangar: अलकायदा व आईएस से जुड़ा एजाज अहमद अहंगर आतंकी घोषित

0
525
Ejaz Ahmed Ahangar

आज समाज डिजिटल, (Ejaz Ahmed Ahangar):  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकी घोषित कर दिया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) 1967 के तहत यह कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक यूएपीए-1967 के तहत अहमद अहंगर चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति है।

भारत में आईएस को फिर से शुरू करने में जुटा

वह एक खूंखार आतंकी है जिसके अल कायदा से भी संबंध हैं। इसके अलावा भी वह अन्य वैश्विक आतंकी समूहों के संपर्क में है। अहमद अहंगर भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को फिर से शुरू करने में जुटा हुआ है। वर्तमान में वह अफगानिस्तान में मौजूद है और इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है। उसे भारत के लिए आईएस भर्ती सेल के चीफ जिम्मेदारी दी गई थी। उसने एक आनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस (आईएसआईएस) प्रचार पत्रिका शुरू करने में अहम किरदार निभाया था।

1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ, दो दशक से वांछित

गृह मंत्रालय ने बताया है कि अहमद अहंगर वर्ष 1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ था और कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित है। कुछ आतंकी हमलों में भी उसकी भूमिका रही है। यही नहीं उसने विभिन्न आतंकी संगठनों के बीच समन्वय माध्यम बनाकर जम्मू-कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी के लिए लगातार नजर

आखिरी बार अहंगर वर्ष 1996 में कश्मीर की जेल से छूटा था। तब से वह भारत से फरार है। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस आतंकी को पकड़ने के लिए संबंधित विभाग और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। साथ ही उसने कश्मीर में अपने नेटवर्क से लोगों को जोड़ने के लिए उनकी पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : ‘Water Vision 2047’ Conference: ज्यादा से ज्यादा संगठनों व जनता को जल संरक्षण अभियानों से जोड़ने की जरूरत

ये भी पढ़ें : Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

Connect With Us: Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.