ED Big Action: केरल सीएम पिनाराई विजयन का पूर्व मुख्य सचिव शिवशंकर गिरफ्तार

0
348
ED Big Action

आज समाज डिजिटल, तिरुवनंतपुरम,(ED Big Action): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व मुख्य सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। लाइफ मिशन प्रोजेक्ट में हुए कथित घोटाले में उसे अरेस्ट किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी पिछले तीन दिन से शिवशंकर से पूछताछ कर रही थी। कल रात उसे गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें : कोयंबटूर कार ब्लास्ट में एनआईए के 60 ठिकानों पर छापे

  • लाइफ मिशन प्रोजेक्ट में हुए कथित घोटाले में कार्रवाई
  • तीन दिन पूछताछ के बाद मंगलवार रात को गिरफ्तारी
  • एफसीआरए के उल्लंघन का आरोप

पहले गोल्ड तस्करी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

सूत्रों के अनुसार शिवशंकर को सेवानिवृत्त हुआ था। उसे मेडिकल जांच के बाद आज अदालत में पेश किया जाएगा। सेवानिवृत्ति से पहले शिवशंकर को गोल्ड तस्करी मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। लाइफ मिशन परियोजना के तहत केरल के त्रिशूर जिले के वाडक्कनचेरी में गरीबों के लिए घर उपलब्ध कराना है।

2010 में एफसीआरए के तहत दर्ज की थी एफआईआर

सीबीआई ने 2010 में तत्कालीन कांग्रेस विधायक अनिल अक्कारा की शिकायत पर कोच्चि की एक अदालत में विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। मामले में पहला आरोपी यूनिटेक बिल्डर के एमडी संतोष एप्पन को बनाया गया, जबकि दूसरा आरोपी सेन वेंचर्स को बनाया गया।

ठेकेदार के चयन में गड़बड़ी के आरोप

जांच एजेंसी के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने रेड क्रीसेंट द्वारा उनके साथ किए गए समझौते के आधार पर निर्माण किया था। ये लाइफ मिशन परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपए प्रदान करने पर सहमत हुए थे। अक्कारा और कांग्रेस का कहना है कि रेड क्रीसेंट द्वारा ठेकेदार के चयन में भ्रष्टाचार हुआ है। अक्कारा ने यह भी आरोप लगाया कि लाइफ मिशन परियोजना, निजी कंपनियों और अन्य ने एफसीआरए का उल्लंघन किया है।

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook