Assam News: असम में पीएफआई और सीएफआई के तीन नेता गिरफ्तार

0
215
Assam News
असम में पीएफआई और सीएफआई के तीन नेता गिरफ्तार

Assam News: असम पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) और कैंपस फ्रंट आॅफ इंडिया (सीएफआई) के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया है। राज्य के बारपेटा जिले से ये गिरफ्तारियां हुई हैं। असम पुलिस के एडीजीपी (एसबी) ने हिरेन नाथ बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पीएफआई के राज्य सचिव जाकिर हुसैन और सीएफआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अबु सामा व शहीदुल इस्लाम के रूप में हुई है।

  • 1.50 लाख रुपए कैश और अन्य सामान बरामद
  • केंद्र ने पिछले साल पीएफआई पर लगाया था बैन

कैश, चार मोबाइल व पंपलेट बरामद

एडीजीपी हिरेन नाथ ने बताया कि जाकिर हुसैन, अबु सामा और शहीदुल इस्लाम के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। इसके अलावा उनके पास से चार मोबाइल और एसडीपीआई के पंपलेट भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था। कई राज्यों ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

देशभर में पीएफआई व इससे जुड़े संगठनों पर छापेमारी

पीएफआई को प्रतिबंधित करने के बाद देशभर में पीएफआई व उससे जुड़े संगठनों के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियासें ने छापे मारे और इसके कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। पीएफआई के साथ आठ सहयोगी संगठन, रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट आॅफ इंडिया, आल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कन्फेडरेशन आॅफ ह्युमन राइट्स आॅगेर्नाइजेशन, नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन आदि जुड़े हैं।

देश को इस्लामी राष्ट्र में तब्दील करने की फ़िराक में पीएफआई

पीएफआई एक कट्टरपंथी संगठन है और इस पर आरोप है की यह 2047 तक देश को इस्लामी राष्ट्र में तब्दील करने की योजना बना रहा था। एनआईए की चार्जशीट में बताया गया है कि पीएफआई खतरनाक रणनीति के तहत अपने मकसद को पूरा करने में जुटा था। इसके लिए अलग-अलग विंग बनाये गए थे। पीएफआई से जुड़े लोग मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की दिशा में आगे  बढ़ रहे थे। विदेशों से इसके लिए फंड जुटाया जा रहा था और युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें : Omicron New Variant XBB.1.16: ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 घातक, दुनिया में फैलने की आशंका